ओटीटी प्लेटफार्म पर परोसी जा रही अश्लीलता सही नहीं : अखिलेन्द्र
23-Dec-2022 06:58 PM 8369
लखनऊ 23 दिसंबर (संवाददाता) नब्बे के दशक में लोकप्रिय टीवी धारावाहिक चंद्रकांता समेत कई धारावाहिक और बालीवुड की कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अखिलेन्द्र मिश्रा ओटीटी प्लेटफार्म के जरिये परोसी जा रही अश्लीलता को युवा पीढ़ी के सही नहीं मानते।उनका मानना है कि भारतीय परिवेश में हल्की फुल्की और हंसी मजाक से भरपूर फिल्मे न सिर्फ समाज पर समरसता और सौहाद्र का वातावरण बनायेंगी बल्कि पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रही युवा पीढ़ी को अपनी स्वस्थ संस्कृति से भी रूबरू कराने में मददगार होंगी।अपनी आने वाली फिल्म डेढ़ लाख का दूल्हा का प्रमोशन करने शुक्रवार को नवाब नगरी आये अखिलेंद्र ने हिन्दी फिल्म पठान के बारे में जारी विवाद को लेकर पूछे गये एक सवाल पर कहा कि फिल्मे मनोरंजन के लिये होती है। गीत के बोल पर विवाद कतई नहीं होना चाहिये। हालांकि अभिनेत्री की पोशाक पर एतराज किया जा सकता है। फिल्मों का निर्माण हर वर्ग को ध्यान में रखकर करना चाहिये ताकि पूरा परिवार एक साथ बैठकर फिल्म का आनंद ले सके।सरफरोश,लगान,चंद्रशेखर आजाद जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अखिलेन्द्र ने कहा कि मौजूदा दौर में ओटीटी प्लेटफार्म पर अश्लील दृश्य और गाली गलौच वाली भाषा का इस्तेमाल जम कर हो रहा है जो हमारे समाज के लिये कतई हितकर नहीं होगा। अब यह युवा वर्ग को समझना होगा कि उसे क्या देखना है और क्या नहीं। ओटीटी में कई सीरियल और फिल्मे ऐसी भी है जो स्वस्थ मनोरंजन से भरपूर है मगर इसका चुनाव आज की युवा पीढी को करना होगा।उन्होने कहा “ मेरी आने वालीफिल्म दर्शकों को गुदगुदाएगी और एक सार्थक संदेश भी देगी। फिल्म में मेरा किरदार बाप का है। इसका हर किरदार बेहद खास है। फिल्म कहीं से भी दर्शकों को बोर नहीं करने वाली है। ”एपीएस पिक्चर प्रस्तुत के के फिल्म्स क्रिएशन की फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' को चिड़ियाघर एवं लापतागंज जैसे 22 से अधिक टीवी सीरियल कर चुके अभिनेता व सह निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है। अभय ने कहा कि फिल्म 'डेढ़ लाख का दूल्हा' एक ऐसे शख़्स की कहानी है, जो मायानगरी मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने आता है। लेकिन उसके गाँव में लोगों को लगता है कि वह डेढ़ लाख रुपए महीने का वेतन पाता है। इस कन्फ्यूजन की वजह से गाँव के तमाम लोग उसे अपना दामाद बनाना चाहते हैं। और फिर हो जाता है हंगामा। जिसे देखने के लिए 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में जाना होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^