ओवैसी भाजपा के मार्केटिंग मैनेजर-प्रवीण तोगड़िया
02-Dec-2021 10:28 AM 6371
गोंडा । कभी विश्व हिन्दू परिषद में नम्बर दो के नेता माने जाने वाले प्रवीण भाई तोगड़िया परिषद के अध्यक्ष रहे अशोक सिंघल के ब्रम्हलीन होने के बाद से हाशिए पर हैं। लेकिन वह भाजपा के वर्तमान नेतृत्व एवं केन्द्र सरकार के रवैये से खासे नाखुश हैं। यही वजह है कि वह लगातार इनकी आलोचना करते रहते हैं। बुधवार को यहां पहुंचे हिन्दू फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने एआईएमआईएम और उसके मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का मार्केंटिंग मैनेजर करार दिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ओवैसी को उनको सवा रुपये मार्केंटिंग की फीस भेजी देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ओवैसी बिहार में नहीं होते तो तेजस्वी यादव की सरकार होती। विश्व हिंदू परिषद के कद्दावर नेताओं में शुमार होने वाले डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने यहां प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राम मंदिर की दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ में खरीदी गई, ये बात किसी को पचेगी नहीं। प्रश्न का उत्तर देना चाहिए गलती हुई है तो माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों ने अपने पसीने के पैसे राम मंदिर के लिए दिये हैं, लोगों ने कुर्बानियां दी है। ट्रिपल तलाक कानून पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा काशीनाथ और भगवान कृष्ण बड़े है या मुसलमानों की बीबीयां बड़ी हैं। काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए संसद में एक कानून बना दें, 24 घण्टे में बन सकता है। डा. तोगड़िया ने कहा कि भारत की राजनीति का बहुत तेजी से हिन्दुकरण हो रहा है। ममता बनर्जी मंच से चंडी पाठ कर रही हैं। राहुल गांधी जनेऊ दिखाकर कश्मीरी ब्राह्मण पुरखों को याद कर रहे हैं। अखिलेश यादव मथुरा के विकास की बात कर रहे हैं। अब तो सब कहते हैं कि मैं बड़ा हिन्दू, राहुल गांधी कहते हैं कि मैं बड़ा हिंदू, अखिलेश कहते कि मैं बड़ा हनुमान भक्त हुं। योगी कहते है कि मै बड़ा राम भक्त हूं, सब राम भक्त हनुमान भक्त जनेऊ भक्त हो गए हैं। Praveen Togadia..///..owaisi-bjps-marketing-manager-praveen-togadia-331530
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^