पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है व हम उसे लेकर रहेंगे:अमित शाह
18-May-2024 07:00 PM 6641
ललितपुर 18 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शनिवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे। यहां झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के पांचवें चरण में 20 मई को होने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में तुवन मंदिर परिसर में जन सभा को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान को सम्मान दो उनके पास एटम बम है व उनसे पीओके मत मांगों लेकिन पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है व रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे, यह नरेंद्र मोदी की सरकार है व हम एटम बम से नहीं डरते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के 4 चरण समाप्त हो चुके हैं व मोदी जी 270 सीटें लेकर ट्रिपल सेंचुरी की ओर आगे बढ़ गए हैं व राहुल बाबा के इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है, अब यह निश्चित हो गया कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा इस चुनाव में एक तरफ 12 लाख करोड़ का घपला करने वाली राहुल बाबा एंड कंपनी है व निमंत्रण देने के बाद भी यह श्रीराम कि प्राण प्रतिष्ठा में नहीं पहुंचे दूसरी ओर 10 साल काम करने करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी हैं, वहीं दूसरी ओर चांदी के चम्मच लेकर पैदा होने वाले राहुल बाबा और अखिलेश हैं, एक ओर गोली चलाने वाली समाजवादी पार्टी है, दूसरी ओर राम मंदिर बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी है । उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के विकास, धर्म और संस्कृति की रक्षा, गरीबों का कल्याण करने व बुंदेलखंड की प्यास बुझाने का चुनाव है, एक जमाने में बुंदेलखंड से बाहुबली पूरे देश में जाते थे, आप तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दीजिए, हमारा बुंदेलखंड यहां से बाहुबली की जगह उद्योगपति पूरे देश में भेजने का काम करेगा। गृहमंत्री ने कहा चुनाव के 4 चरण समाप्त हो चुके हैं, अब यह निश्चित हो गया है कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, पहले बुंदेलखंड में देशी कट्टे बनते थे, अब यहां तोप के गोलों का निर्माण हो रहा है व यदि पाकिस्तान अब कोई भी हरकत करता है, तो यह गोले पाकिस्तान पर बरसेंगे, झांसी में एयरपोर्ट बनने जा रहा है व सहारा का पैसा निवेशकों को वापस दिलाने का कार्य सरकार ने किया है, उन्होंने प्रत्याशी अनुराग शर्मा को अधिक अधिक मतों से जिताने कि अपील की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^