18-Apr-2022 11:38 PM
8521
इस्लामाबाद, 18 अप्रैल (AGENCY) पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने सोमवार को कहा कि अदालत 24 घंटे काम करती है।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के इस सवाल पर कि जिस दिन उन्हें सत्ता से बेदखल किया गया था उस दिन अदालत आधी रात को क्यों खुली थी। न्यायाधीश बंदियाल ने कहा कि अदालत चौबीस घंटे काम करती है।
उच्चतम न्यायालय की एक पांच सदस्यीय पीठ की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर क्या कहा जा रहा है इसका हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम संविधान के रक्षक हैं।”
डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार उच्चतम न्यायालय ने यह भी सवाल किया जब उनके दिए फैसले की दस से 15 हजार लोगों की भीड़ में आलोचना की जाती है, तब उन्हें राजनीतिक मसलों क्यों निपटाने चाहिए है।
मुख्य न्यायाधीश ने किसी का नाम लिए बिना कहा, “अदालत अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों को पूरा करती है। देश के नेताओं को अदालत के फैसलों का बचाव करना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “हमें अपना काम करने और संविधान की सुरक्षा करने के लिए कोसा जाता है। तो फिर अदालत को राजनीतिक मसलों में पड़ने की क्या जरूरत है। संविधान की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। अदालत चौबीस घंटे काम करती है। अदालत की कार्यवाही पर किसी को अंगूली उठाने की जरूरत नहीं है।...////...