पाकिस्तान में बम विस्फोट में मृतकों की संख्या 54 हुई
31-Jul-2023 07:25 PM 3258
इस्लामाबाद, 31 जुलाई (संवाददाता) पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में एक राजनीतिक रैली के दौरान आत्मघाती विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी गयी। रिपोर्ट में बताया गया कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे पूर्व कबायली इलाके बाजौर जिले के खार में जेयूआई-एफ सभा में रविवार शाम एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। इसमें करीब 40 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और विस्फोट में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उनमें से 83 घायलों का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि आत्मघाती हमले के पीछे आतंकवादी संगठन दाएश का हाथ है। जियो न्यूज ने काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) के अतिरिक्त महानिरीक्षक शौकत अब्बास के हवाले से बताया कि कल सम्मेलन दोपहर दो बजे शुरू हुआ, जबकि यह विस्फोट दो घंटे बाद शाम चार बजकर 10 मिनट पर हुआ। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर बॉल बेयरिंग और विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाला अन्य सामान मिला है। श्री अब्बास ने बताया कि प्रारंभिक जांच में उनकी टीम ने हमले के पीछे के आतंकवादी समूह की पहचान कर ली है। ऐसा आशंका जतायी जा रही है कि आतंकवादियों ने सभा में किसी ‘विशेष’ को निशाना बनाया था। श्री अब्बास ने कहा कि विस्फोट स्थल पर कई सबूत मिले हैं और जल्द ही फोरेंसिक रिपोर्ट आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि शायद विस्फोट में 10-12 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। इस बीच, केपी सीटीडी ने खार स्टेशन हाउस ऑफिसर नियाज़ मोहम्मद की ओर से अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ आतंकवाद, हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य अपराधों के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की। इसके अलावा, सीटीडी के बाजौर के वरिष्ठ अधीक्षक (एसपी) अमजद खान ने कहा कि जांचकर्ताओं ने अपराध स्थल का दौरा किया और घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किये जा रहे हैं। अमेरिका और सऊदी अरब ने आत्मघाती विस्फोट की निंदा की। रूस ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^