09-Jan-2022 06:41 PM
8332
इस्लामाबाद 09 जनवरी (वार्ता/शिन्हुआ) पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1,572 नए मामले दर्ज किये गये हैं।
नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने रविवार को यह जानकारी दी।एनसीओसी ने बताया कि देश में अब तक इस महामारी से 13,04,058 प्रभावित हुए हैं जिनमें से 12, 58,657 लोग ठीक हो चुके हैं।
देश में इस समय 16,432 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 604 लोगों की हालत नाजुक है।
एनसीओसी के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में शनिवार को कोविड-19 से सात लोगों की मौत हुयी और इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 28,969 हो गया।
पाकिस्तान में सिंध प्रांत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां पर कोविड-19 से अब तक 4,86,740 प्रभावित हुए हैं। इसके बाद पंजाब प्रांत में 4, 47,530 लोग अब तक कोविड-19 की चपेट में आए हैं।...////...