12-Aug-2021 01:30 PM
3346
इस्लामाबाद, 12 अगस्त (वार्ता/शिन्हुआ) पाकिस्तान में कोविड-19 के 4,934 नये मामले सामने आने के साथ-साथ 102 और लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। महामारी के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान का नेतृत्व करने वाले विभाग एनसीओसी ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,85,294 हो गई है, जिनमें से 9,75,475 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
पाकिस्तान में वर्तमान में 85,633 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 4,584 संक्रमितों की हालत गंभीर है। देश में मंगलवार को कोरोना से 102 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 24,187 हो गई है।
पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है, जहां अब तक 4,06,109 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद पूर्वी पंजांब प्रांत में कोरोना के 3,68,195 मामले सामने आ चुके हैं।...////...