05-Aug-2021 09:21 PM
1530
इस्लामाबाद, 05 अगस्त (वार्ता/शिन्हुआ) पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना के 5,661 नये मामले दर्ज किये गये और इस संक्रमण से 60 लोगाें की माैत हो गयी।
नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
महामारी के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान का नेतृत्व करने वाले विभाग एनसीओसी ने बताया कि देश में संक्रमिताें की कुल संख्या 10,53,660 पर पहुंच गयी है जिनमें से 9,52,616 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। देश में 4,050 गंभीर रोगियों सहित सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 77,409 हो गयी है।
एनसीओसी के अनुसार, कोरोना के कारण बुधवार को 60 और लोगों की मौत हो जाने से देश में मरने वालों की कुल संख्या 23,635 हो गयी है।
पाकिस्तान का दक्षिणी प्रांत सिंध 3,92,433 संक्रमणों के साथ देश का सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, इसके बाद पूर्वी प्रांत पंजाब में 3,60,494 मामले दर्ज किये गये हैं।
एनसीओसी की वेबसाइट के मुताबिक पाकिस्तान में कोरोना वैक्सीन की अब तक 3,42,04,053 डोज दी गयी है तथा 70 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।...////...