09-May-2022 11:07 PM
5313
इस्लामाबाद, 09 मई (AGENCY) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को घरेलू मांग को देखते हुए देश से चीनी निर्यात पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई है।
श्री शरीफ ने ट्वीट किया,“ घरेलू मांग के मद्देनजर मैंने चीनी के निर्यात पर पूर्ण पाबंदी लगाने का आदेश दिया है। तस्करी और जमाखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने वालों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाया जाएगा। ”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह आदेश चीनी की कीमतों और स्टॉक को स्थिर करने और देश में बढ़ती मांग को नियंत्रित करने के लिए लाया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि श्री शरीफ ने चीनी की कृत्रिम कमी पैदा करने में शामिल जमाखोरों, अवैध मुनाफाखोरों और अन्य कारकों से सख्ती से निपटने के लिए इससे संबंधित विभागों को भी आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि उपभोक्ता पिछले महीने से यूटिलिटी स्टोर पर चीनी और आटे की कमी की शिकायत कर रहे हैं। जब सरकार ने रमजान के दौरान लोगों को राहत देने के लिए विभिन्न खाद्य पदार्थों की कीमतों को कम करने की एक अच्छी पहल की थी। देश में चीनी की कमी की विशेष रूप से पंजाब प्रांत से आई थीं, जहां की दुकानों में यह खत्म हो गयी थी।...////...