पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से पीटा, वनडे सीरीज 2-1 से जीती
02-Apr-2022 11:15 PM 7376
लाहौर, 02 अप्रैल (AGENCY) हैरिस राउफ (39 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद वसीम जूनियर (40 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और कप्तान बाबर आजम (नाबाद 105) के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक वनडे में शनिवार को नौ विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 41.5 ओवर में 210 रन पर ढेर करने के बाद 37.5 ओवर में एक विकेट पर 214 रन बनाकर न केवल सीरीज जीती बल्कि टेस्ट सीरीज 0-1 से हारने का बदला भी चुका लिया। बाबर और इमाम उल हक़ ने दूसरे विकेट के लिए 34.1 ओवर में 190 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। बाबर ने 115 गेंदों पर नाबाद 105 रन में 12 चौके लगाए जबकि इमाम ने 100 गेंदों पर नाबाद 89 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। पहले दो मैच बड़े स्कोरों वाले रहे जबकि निर्णायक मैच उनके बनिस्पत काफी छोटा रहा। इमाम ने विजयी चौका मारकर मैच समाप्त कर दिया। इससे पहले मेजबान पाकिस्तान ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। शाहीन आफरीदी, राउफ और वसीम जूनियर ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार शुरुआती झटके देकर पाकिस्तान को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इतनी घातक गेंदबाजी हुई कि ऑस्ट्रेलिया ने महज छह के स्कोर पर ट्रैविस हेड, आरोन फिंच और मार्नस लाबुशेन के रूप में तीन विकेट गंवा दिए। फिर पारी कुछ बढ़ी, लेकिन 59 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लग गया, जब मार्कस स्टॉयनिस 19 गेंदों पर 19 रन बना कर पवेलियन लौटे। पिछले दो मैचों के हीरो बेन मैकडरमाट भी आज बेबस दिखे और तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 50 गेंदों पर 36 रन बना कर आउट हो गए। यह 67 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट था। इसके बाद हालांकि एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन ने पारी को संभाला और महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 81 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। 148 के स्कोर पर ग्रीन के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने छठा और फिर 155 के स्कोर पर कैरी के रूप में सातवां विकेट गंवा दिया। अंत में हालांकि सीन एबट ने छह चौकों और एक छक्के के दम पर 40 गेंदों पर 49 रन की पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया को 210 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से राउफ और वसीम जूनियर ने घातक गेंदबाजी की। दोनों गेंदबाजों ने मिल कर ऑस्ट्रेलिया काे शुरुआती झटके दिए और फिर निचले क्रम को पवेलियन भेजा। वसीम जूनियर ने जहां 10 ओवर में 40 रन पर तीन, वहीं राउफ ने 8.5 ओवर में 39 रन पर तीन विकेट लिए। शाहीन आफरीदी ने भी आठ ओवर में 40 रन दो विकेट लिए। जाहिद महमूद और इफ्तिखार अहमद को एक-एक विकेट मिला।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^