पाकिस्तान: राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ का इस्तीफा
04-Apr-2022 11:53 PM 2209
इस्लामाबाद, 04 अप्रैल (AGENCY) पाकिस्तान में राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद युसूफ ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। श्री मोईद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आज, मैं बेहद संतुष्ट हूं क्योंकि मुझे पता है कि एनएसए का कार्यालय और एनएसडी एक असाधारण टीम के साथ जीवंत संस्थान हैं जो पाकिस्तान को गौरवान्वित करना जारी रखेंगे।' उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान को उन पर भरोसे के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी देने और उन्हें सुरक्षा सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया। श्री मोईद ने कहा, 'चंद लोग ही इतने खुशकिस्मत होते हैं, जिन्हें उच्च पद पर अपने देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है। कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिन्हें मेरी जितनी कम उम्र में ऐसा करने को मिलता है। अल्लाह की मेहरबानी से न केवल मुझे यह सम्मान मिला, बल्कि मैंने ढाई साल का एक असाधारण सफर भी तय किया, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।' उल्लेखनीय है कि मोईद का इस्तीफा प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा नेशनल असेंबली को भंग करने और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को 'असंवैधानिक' करार देते हुए इसे खारिज करने के एक दिन बाद आया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^