पाकिस्तान सीमा पर झड़प के दौरान अफगानिस्तान के आठ लोग मारे गये
30-Dec-2024 02:17 PM 3631
इस्लामाबाद, 30 दिसम्बर (संवाददाता) पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर हाल ही में हुई झड़पों में अफगान पक्ष में आठ लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गये। डॉन की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के पूर्वी पाकटिका प्रांत में गत मंगलवार को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कथित शिविरों पर पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों की ओर से बमबारी किए जाने के बाद से दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी है। सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान की ओर से आतंकवादियों द्वारा पाकिस्तान में घुसपैठ करने की विफल कोशिश के बाद शुरू हुई, ताजा झड़पों में फ्रंटियर कोर का एक सैनिक मारा गया, जबकि 11 अन्य घायल हो गये। आतंकवादियों ने शुक्रवार रात सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके प्रयास को विफल कर दिया। पिछले सप्ताह, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अफगानिस्तान सरकार से टीटीपी के ख़िलाफ कार्रवाई करने को कहा और कहा कि अफगानिस्तान की धरती से पाकिस्तान पर हमले देश के लिए ‘रेड लाइन’ हैं। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद इस मुद्दे पर काबुल के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है, लेकिन बातचीत और हमले ‘एक साथ नहीं चल सकते’। सूत्रों के अनुसार अफगान तालिबान सीमा के अपने हिस्से में स्थित टीटीपी आतंकवादियों को लगातार समर्थन दे रहा है। हमले मंगलवार को उस समय हुए, जब विशेष प्रतिनिधि मुहम्मद सादिक के नेतृत्व में एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने एक साल के अंतराल के बाद राजनयिक वार्ता को फिर से शुरू करने के लिए काबुल में अंतरिम आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी और विदेश मंत्री आमिर मुत्ताकी से मुलाकात की। रिपोर्टों के अनुसार, अफगानिस्तान सरकार ने हवाई हमलों को लेकर पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया और दावा किया कि 46 लोग, इनमें मुख्य रूप से महिलाएं और बच्चे थे, मारे गये। पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वजीरिस्तान जिले के माकेन में एक चौकी पर आतंकवादी हमले के बाद हमले किये, जिसमें 16 सैनिक मारे गये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^