'पापा नहीं चाहते थे मैं अभिनेता बनूं : ऋतिक रौशन
11-Dec-2022 10:26 AM 4350
मुंबई, 11 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन का कहना है कि उनके पिता राकेश रौशन नहीं चाहते थे कि वह अभिनेता बनें। ऋतिक रौशन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये दो दशक हो गये हैं ।ऋतिक रौशन हाल ही में रेड-सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया, 'मेरे पापा, मेरे फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने के खिलाफ थे। इसका कारण उनका लगातार 20 सालों तक किया स्ट्रगल था।मेरे पापा नहीं चाहते थे कि मुझे भी इस तरह का स्ट्रगल करना पड़े, लेकिन मुझे लगता है मेरे अंदर कुछ खास था जिसकी वजह से मैंने यहां आने का अटूट फैसला किया था। ऋतिक रौशन ने कहा, “मैं खुद को साबित करना चाहता था क्योंकि मुझे हकलाने की दिक्कत थी। नॉर्मल दिखने और फील करने के लिए मेरे पास बस यही मौका था।जब मैंने एक्टिंग शुरू की थी, तब फिल्मों का एक फॉर्मूला हुआ करता था, लेकिन अब लोगों की सोच बदल गई है। कोरोना महामारी के बाद से सिनेमा पहले से ज्यादा रियल हो गया है क्योंकि एक सोसाइटी के तौर पर हमारी क्लेक्टिव सोच बढ़ी है. लोग ज्यादा चीजों को समझना चाहते हैं और समझ भी रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^