पापोन के गाना ‘जियेन क्यूं’ ने पूरे किए 14 साल
25-Apr-2025 12:01 PM 3646
मुंबई, 25 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड के जानेमाने गायक पापोन के गाना ‘जियेन क्यूं’ ने 14 साल पूरे कर लिये हैं।फिल्म दम मारो दम के गाने ‘जियेन क्यूं’ को रिलीज हुए 14 साल हो चुके हैं, फिर भी इस गाने की भावनात्मक ताकत प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहती है। सोलफुल म्यूजिक के बादशाह पापोन द्वारा गाए गए इस गाने ने न केवल उनके करियर में, बल्कि बॉलीवुड म्यूजिक के साउंडस्केप में भी एक महत्वपूर्ण मोड़ ला दिया।प्रीतम द्वारा रचित और जयदीप साहनी द्वारा लिखे गए, ‘जियेन क्यूं’ अपनी दिल को छू लेने वाली धुन के साथ सबसे अलग था। गाने के प्रभाव को दर्शाते हुए, पापोन ने साझा किया, “जियेन क्यूं बॉलीवुड में मेरा पहला बड़ा ब्रेक था। तकनीकी रूप से, बॉलीवुड में मेरा पहला गाना ‘लेट्स एन्जॉय’ का ‘सजना’ था, लेकिन ‘जियेन क्यूं’ ने मेरे लिए सब कुछ बदल दिया।”पापोन ने कहा,बचपन से ही बॉलीवुड के लिए मेरी कोई योजना नहीं थी।मैं बॉम्बे में परफॉर्म कर रहा था, तभी रोहन सिप्पी मुझसे मिले और पूछा कि क्या मैं किसी फिल्म के लिए गाना चाहूंगा। बाद में प्रीतम दा ने मुझे कॉल किया और मेरे स्वतंत्र असमिया एल्बम जोनाकी राती की सराहना की और फिर मुझे यह गाना ऑफर किया।मेरे जैसी आवाज को आम बॉलीवुड हीरो के सामने रखना मुश्किल था।आज भी, जब भी मैं कोई कॉन्सर्ट करता हूँ, तो प्रशंसक 'जियेन क्यूं' गाने की मांग करते हैं। लाइव गाने के लिए यह मेरा सबसे पसंदीदा गाना है। मैं प्रीतम दा और रोहन सिप्पी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने मेरी आवाज़ पर भरोसा किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^