पारस हेल्थकेयर करेगा अपनी सुविधाओं में विस्तार
26-May-2022 11:39 PM 4254
नयी दिल्ली, 26 मई (AGENCY) देश के विभिन्न हिस्सों में विशेषज्ञ चिकित्सा देखभाल प्रदान करने वाले अस्पतालों के समूह पारस हेल्थकेयर ने महामारी के बाद अपनी सुविधाओं का विस्तार करने की योजना बनाई है। पारस हेल्थकेयर ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि विस्तार की इस योजना में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत वाले हिस्सों पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा। समूह के प्रबंधन निदेशक धरमिंदर नागर ने कहा,“ महामारी ने उच्च गुणवत्ता वाली सुलभ स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत पर सबसे ज्यादा प्रकाश डाला है। पारस हेल्थकेयर में हम वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। अगले 2 से 3 सालों में हम 3,000 ऑपरेशनल बेड की सुविधा स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।” पारस हेल्थकेयर ने वर्ष 2006 में गुड़गांव में एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शुरू करने के बाद पटना, दरभंगा, उदयपुर, पंचकुला और रांची में अपनी सुविधाओं का लगातार विस्तार किया है और वंचित क्षेत्रों में सस्ती, सुलभ, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^