23-Jan-2022 05:43 PM
1540
पणजी 23 जनवरी (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने रविवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर का पार्टी से इस्तीफा देना दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री तनवड़े ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि श्री पारसेकर एक वरिष्ठ नेता हैं और राज्य में पार्टी अध्यक्ष रह चुके हैं। वह पार्टी की अन्य समितियों में भी थे और इसलिए उन्हें पता था कि जीतना भी महत्वपूर्ण है। उनका इस्तीफा महत्वपूर्ण है। उन्होंने पार्टी छोड़ दी है, हालांकि सभी को निर्णय लेने का अधिकार है, ' उन्होंने कहा कि उन्हें (श्री तनवड़े) भी एक बार पार्टी का टिकट नहीं दिया गया था लेकिन वह पार्टी के साथ बने रहे।
उन्होंने कहा, “ श्री पारसेकर को पार्टी से लगभग सब कुछ मिला है। वह पार्टी अध्यक्ष, महासचिव और यहां तक कि मुख्यमंत्री भी रहे , फिर भी उन्हें लगता है कि विधायक होना अधिक महत्वपूर्ण है तो यह उनकी पसंद है।”
उल्लेखनीय है कि टिकट नहीं मिलने से नाखुश श्री पारसेकर ने शनिवार को भाजपा छोड़ दी थी। भाजपा ने उनके स्थान पर दयानंद सोपटे को मंड्रेम निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। श्री सोपटे ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में 2017 के विधानसभा चुनावों में श्री पारसेकर को हराया था।...////...