पारिवारिक शो 'ये मेरी फैमिली' लखनऊ पर आधारित
30-May-2023 07:17 PM 3469
नयी दिल्ली, 30 मई (संवाददाता) अमेजन मिनी टीवी पर एक पारिवारिक ड्रामा शो 'ये मेरी फैमिली' में उत्तर प्रदेश की राजधानी और नबावों के नाम से प्रसिद्ध लखनऊ शहर की संस्कृति, सभ्यता और वहां के वातावरण में घुली खूबसूरती को दिखाया गया है। इस शो के माध्यम से सभी सर्दियों के मौसम में उस शहर में पहुंच जाते हैं, जहां दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। इस शो में प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री जूही परमार, हेतल गाडा और अंगद राज अभिनीत, लोकप्रिय टीवी अभिनेता एवं कॉमेडियन राजेश कुमार और अन्य कलाकार भूमिका निभा रहे हैं। राजेश कुमार 90 के दशक के पिता संजय अवस्थी के पात्र में ढले हुए हैं।राजेश ने इस शहर की सादगी और 90 के दशक की पुरानी यादों को साझा किया। उन्होंने कहा कि जब इस शो को करने का उनके पास ऑफर आया, तो उन्होंने बिना देरी किए हां कर दिया। राजेश ने कहा, “यह कहानी सबसे अलग इसलिए है, क्योंकि इसे बहुत सरलता से शूट किया गया है और बहुत ही सरलता से निष्पादित किया गया है। प्रदर्शन सरल है, पात्र सरल हैं। जब आपके आस-पास हर तरह का काम हो रहा हो, तो इसके लिए एक शब्द है। यह 'असाधारण' है। इसका मतलब है कि आप इस ग्रह के सबसे सरल व्यक्ति हैं। तो, यह वास्तव में असाधारण है।”राजेश ने अपने किरदार के बारे में बताया कि दर्शक उन्हें एक विशिष्ट लेकिन भरोसेमंद अवतार में देखेंगे। उन्होंने कहा, “एक चरित्र के रूप में, निश्चित रूप से, आप मुझे एक अलग तरीके से देखेंगे जहां मैं कुछ करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं सहज हूं।” द वायरल फीवर द्वारा निर्मित यह सीरीज अमेज़न मिनी टीवी पर उपलब्ध है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^