पावरग्रिड को 3349 करोड़ रुपये का तिमाही शुद्ध लाभ, 5.5 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश दिया
09-Feb-2022 08:59 PM 4369
नयी दिल्ली, 09 फरवरी (AGENCY) महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (पावरग्रिड) ने 31 दिसंबर 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर 10,637 करोड़ रुपये की कुल आय के साथ 3349 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार तीसरी तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय 10724 करोड़ रुपये और एकीकृत शुद्ध लाभ 3293 करोड़ रुपये रहा। चालू वित्त वर्ष में गत दिसंबर में सामाप्त पहले नौ माह में कंपनी ने कुल 31398 करोड़ की कुल आय पर 12773 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है। कंपनी का तीन तिमाहियों का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 52 प्रतिशत और कुल आय पांच प्रतिशत अधिक है। बयान के अनुसार कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर वर्ष 2021-22 के लिए 55 प्रतिशत की दर से प्रति शेयर 5.5 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश दिए जाने की मंजूरी दी है। इससे पहले कंपनी ने जनवरी में सात रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम लाभांश जारी किया था जिसमें तीन रुपये का विशेष लाभांश था। तीसरी तिमाही में कंपनी ने एकीकृत आधार पर 3493 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया और 5238 करोड़ रुपये की परिसम्पत्तियों की बिक्री की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^