06-Sep-2022 09:35 PM
5348
नयी दिल्ली, 06 सितंबर (संवाददाता) पायस जैन और यशस्विनी घोरपड़े की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने मंगलवार को चीन के हान ज़िनयुआन और किन युक्सुआन को 3-2 से हराकर एशियाई जूनियर और कडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय जोड़ी ने फाइनल में अपने चीनी प्रतिद्वंदियों को 11-9, 11-1, 10-12, 7-11, 11-8 से हराया।
यह एशियाई चैंपियनशिप में भारत का पहला जूनियर स्वर्ण पदक है।
टॉप सीड भारतीय जोड़ी ने मैच में अच्छी शुरुआत करते हुए 2-0 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन ज़िनयुआन-युक्सुआन ने मैच में वापसी करते हुए अगले दो गेम अपने नाम किये। निर्णायक गेम में पायस और यशस्विनी ने संतुलित शॉट खेलते हुए विपक्षी टीम को लाजवाब कर दिया।
इसके अलावा भारत ने अंडर-19 महिला, अंडर-19 पुरुष युगल और अंडर-19 पुरुष टीम इवेंट में भी कांस्य पदक हासिल किये।
शीर्ष वरीयता प्राप्त यशस्विनी ने अंडर-19 महिला एकल में क्वार्टरफाइनल तक अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सेमीफाइनल में चीन की चेन यी से 13-11, 11-9, 11-4, 11-3 के सीधे गेमों में हार गईं और कांस्य पदक से संतोष किया।
मिश्रित युगल में यशस्विनी के साथी पायस ने अंडर-19 पुरुष युगल में दिल्ली के साथी यशांश मलिक के साथ जोड़ी बनायी लेकिन यहां वह सोना नहीं जीत सके। पायस और यशांश की भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में युता इइमुरा और युही सकाई की जापानी जोड़ी के खिलाफ 11-8, 11-7, 12-14, 11-6 से हारने के बाद कांसे का तमगा अपने नाम किया।
इसी बीच, भारत की अंडर-19 पुरुष टीम को भी जापान के हाथों हार मिली। जापान के लिमुरा, सकाई और कोटारो तकाहाशी ने भारतीय टीम को 3-2 से मात दी, जिसके बाद भारतीय टीम ने कांस्य पदक से संतोष किया।...////...