12-Jul-2023 10:54 PM
4252
डोमिनिका, 12 जुलाई (संवाददाता) रविचंद्रन अश्विन (25/2) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट के पहले दिन लंच तक वेस्ट इंडीज के चार विकेट 68 रन पर गिरा दिये।
वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआती 30 मिनटों में अनुशासन के साथ बल्लेबाजी करते हुए नयी गेंद के खतरे को टाला। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले स्पेल में सधी हुई गेंदबाजी की लेकिन वह विकेट नहीं चटका सके।
इस तरह क्रेग ब्रैथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल ने पहले विकेट के लिये 31 रन जोड़ लिये। वेस्ट इंडीज की पारी के 10 ओवर पूरे होने के बाद रविचंद्रन अश्विन को गेंद सौंपी गयी और उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में चंद्रपॉल को बोल्ड किया। साल 2014 में शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट करने वाले अश्विन इसके साथ पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गये।
अश्विन ने अपना स्पेल खत्म होने से पहले वेस्ट इंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को भी आउट किया। ब्रैथवेट ने 46 गेंद की पारी में तीन चौकों की सहायता से 20 रन बनाये। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रेमन रीफर ने 18 गेंदें खेलीं, लेकिन शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन को कैच देने से पहले दो रन ही बना सके।
वेस्ट इंडीज तीन विकेट के नुकसान पर ही पहला सत्र खत्म कर सकती थी, लेकिन मोहम्मद सिराज के एक शानदार कैच ने मेज़बान टीम का चौथा विकेट गिराया। जर्मेन ब्लैकवुड ने रवींद्र जडेजा की गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौके के लिये भेजना चाहा लेकिन सिराज ने हवा में कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेज दिया।
ब्लैकवुड 34 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि एलिक अथानज़े 13 रन बनाकर नाबाद रहे।...////...