07-Mar-2022 05:15 PM
1443
भोपाल, 07 मार्च (AGENCY) मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक द्वारा ट्विटर पर राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार की घोषणा के मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधानसभा में कहा कि पक्ष और विपक्ष सभी काे संसदीय परंपराओं का पालन करना चाहिए।
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आज राज्यपाल के अभिभाषण से शुुरु हो रहे मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले एक ट्वीट करते हुए कहा था कि वे इस अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं। इस ट्वीट से असहमति जताते हुए नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने भी सदन में कहा कि वे इस ट्वीट से सहमत नहीं हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधानसभा में कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ ने इस बड़े मंच से एक गलत परंपरा का विरोध करते हुए सहमति जताई है। इसके लिए उनका हृदय से धन्यवाद है। पक्ष और विपक्ष सभी को संसदीय परंपराओं का पालन करना चाहिए। मध्यप्रदेश विधानसभा की गौरवशाली परंपरा को श्री कमलनाथ ने आगे बढ़ाया है।
इसके पहले श्री कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक श्री पटवारी द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार के ट्विटर पर ऐलान के मुद्दे पर कहा कि ये कांग्रेस पार्टी का फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें श्री पटवारी के ट्वीट के बारे में अभी जानकारी मिली है और वे इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसे किसी कदम से सहमत नहीं हैं, जिससे सदन की गरिमा प्रभावित हो।
इसी बीच मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण को दलगत राजनीति से ऊपर रख कर सभी लोग सम्मान से सुनते हैं। केवल छपने, अलग दिखने और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए राज्यपाल के अभिभाषण का ट्वीट से बहिष्कार हो रहा है।
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आज से प्रारंभ हो रहे बजट सत्र की शुरूआत में राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार की घोषणा की थी। श्री पटवारी ने ट्वीट के जरिए यह घोषणा करते हुए एक वीडियो जारी किया। उन्होंने राज्य की कथित समस्याओं का जिक्र करते हुए लिखा, 'बेलगाम नौकरशाही, किसान भी हुआ शोषित, घर घर पहुंची सस्ती शराब, सबसे ज्यादा गौहत्याएं मप्र में, जन जन काे बना दिया कर्जदार। शिवराज सिंह चौहान जी, जन/ प्रदेश हित में मैं राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहा हूं। क्योंकि चिर निद्रा में सोई भाजपा सरकार को जगाना जरूरी है।...////...