पलक जायसवाल ने मदर्स डे पर अपनी मां के बिना शर्त समर्थन के लिए उन्हें शुक्रिया अदा किया
11-May-2025 03:47 PM 3660
मुंबई, 11 मई (संवाददाता) अभिनेत्री पलक जायसवाल ने मदर्स डे पर अपनी मां के बिना शर्त समर्थन के लिए उन्हें शुक्रिया कहा है।पलक जायसवाल को हाल ही में रिलीज़ हुए शो ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए सराहा जा रहा है। मदर्स डे के अवसर पर एक भावुक नोट में पलक ने अपनी मां के बिना शर्त समर्थन के लिए उन्हें शुक्रिया कहा है।पलक जायसवाल ने कहा, यदि मैं कभी मज़बूत या बेखौफ़ दिखी हूं, तो बस इसलिए क्योंकि मेरी मां चट्टान की तरह हमेशा मेरे पीछे खड़ी रहीं ।चुपचाप मज़बूत, बिना किसी दिखावे के। जब मैं ऑडिशन के पीछे भाग रही थी, खुद को ढूंढ रही थी, तब उन्होंने बस इतना कहा, ‘तुझे जो करना है कर, बाकी मैं देख लूंगी।’ और उन्होंने सच में सब संभाल लिया।”ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे में अपनी बोल्ड और गहराई से भरी अदाकारी के लिए सराही जा रही पलक याद करती हैं कि शो का एक बेहद इंटीमेट सीन उन्हें लेकर थोड़ी दुविधा में डाल रहा था। उस वक्त उनकी मां की साफ और सधी हुई सोच ने उन्हें हिम्मत दी।पलक ने बताया,एक इंटीमेट सीन था और मैं सोच रही थी। करूं या न करूं। उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा, ‘क्या ये किरदार के लिए ज़रूरी है? तो फिर हिचक क्यों?’ उनकी वो बात, वो भरोसा, मुझे अंदर तक सुकून दे गया। उसके बाद मैंने बिना किसी शक के आगे बढ़ने का फैसला किया।पलक ने अपनी मां को मां से बढ़कर एक प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा,उन्होंने असली लड़ाइयां लड़ी हैं।समाज से, पितृसत्ता से, और उन लोगों से जो मेरे बारे में कुछ भी कहने का हक समझते थे। वो खुलकर मेरी तारीफ करती हैं, बिना कहे मेरी हिफाज़त करती हैं, और बिना शर्त प्यार करती हैं। यदि कभी मैं अजेय लगती हूं तो वो सिर्फ इसलिए क्योंकि मेरी परवरिश उन्होंने की है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^