'पल्ली गांव का चयन जम्मू-कश्मीर के लिए मोदी की प्राथमिकता को दर्शाता है'
11-Apr-2022 10:25 PM 8283
जम्मू 11 अप्रैल (AGENCY) केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि पंचायती राज दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्तर आयोजन स्थल के रूप में पल्ली पंचायत का चयन करना जम्मू-कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च प्राथमिकता और प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने की उनकी सरकार के ध्यान को इंगित करता है। डॉ. सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम के साथ यहां 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के आयोजन स्थल का दौरा किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी आजादी के 70 साल बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार जिला विकास परिषदों के चुनाव होने के बाद यहां आयेंगे।” डॉ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले आठ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र स्थापित करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए समाज के सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों के बीच संसाधनों के समान वितरण पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद श्री मोदी के पहले प्रमुख कार्यक्रमों में से एक कटरा में रेलवे स्टेशन का उद्घाटन था और इसके तुरंत बाद जब पूरा श्रीनगर शहर बाढ़ के पानी में डूबा था, तो उन्होंने 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली दिवाली घाटी के बाढ़ पीड़ितों से साथ मनाने का फैसला किया। यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। इस वर्ष ‘पंचायती राज दिवस’ ​​का आयोजन केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर), केंद्र सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। इस मौके पर सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के मुख्य प्रबंधक चेतन प्रकाश जैन,पीएसई, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे। पल्ली पंचायत में 20 दिन के रिकॉर्ड समय में सौर ऊर्जा का संयंत्र बैठाया जा रहा है। पल्ली में 500 केवी सोलर प्लांट कुल 6,408 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है और इससे पंचायत में 340 घरों को स्वच्छ बिजली और रोशनी प्रदान की जा सकेगी। इस प्रकार यह भारत सरकार के ‘ग्राम ऊर्जा स्वराज कार्यक्रम’ के तहत पहली कार्बन न्यूट्रल पंचायत बन जाएगा। " डॉ, सिंह ने कहा कि केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय पंचायती राज दिवस के मौके पर कुछ नवीनतम वैज्ञानिक नवाचारों को प्रदर्शित करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि कृषि कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी, अरोमा मिशन और बैंगनी क्रांति, पुष्प कृषि मिशन, बांस के आधुनिक उपयोग, अपशिष्ट जल प्रबंधन आदि को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^