पंडितों की हत्या कश्मीर से खदेड़ने की दुश्मन की साजिश : आईजीपी
17-May-2022 06:20 PM 7888
श्रीनगर 17 मई (AGENCY) कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने मंगलवार को कश्मीरी पंडितों से आग्रह किया कि वे कश्मीर छोड़ने के बारे में न सोचें क्योंकि आतंकवादी और उनके आका यही चाहते हैं। श्री कुमार ने कहा,“पंडितों की हत्या आतंकवादियों और उनके आकाओं की योजना है।” उन्होंने मंगलवार को बडगाम जिले में कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि वे कश्मीर से पलायन के बारे में न सोचें क्योंकि यह आतंकवादियों की चाल है जिसे हर हाल में नाकाम करना होगा। उन्होंने पंडितों को आने वाले दिनों में बेहतर और विस्तारित सुरक्षा कवच तथा अधिकारियों की ओर से हर मदद का आश्वासन दिया है। श्री कुमार ने गत 12 मई को जिले के तहसील कार्यालय चदूरा में आतंकवादियों द्वारा मारे गए राजस्व विभाग के एक अधिकारी राहुल भट की हत्या के खिलाफ पिछले छह दिनों से बडगाम के शेखपोरा में विरोध प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी पंडितों को बताया,“सुरक्षा ग्रिड बहुत जल्द और कड़ा किया जाएगा तथा कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा किया जाएगा।” उन्होंने कहा,“पुलिस, सेना और यहां तक ​​कि स्थानीय लोगों सहित सभी को आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा। मैं आपसे ऐसा कुछ भी नहीं करने का आग्रह करता हूं जिससे हमारे दुश्मन सफल हो जाएं।” उन्होंने कहा,“आपको कश्मीर से बाहर निकालना आतंकवादियों और उनके आकाओं की योजना है, जिसे आपको तथा हमें मिलकर नाकाम करना होगा।” उन्होंने कहा, घाटी में पंडित समुदाय पर हमला करना उन्हें कश्मीर से खदेड़ने के लिए दुश्मन की चाल है, लेकिन हम इसे कभी सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा,“सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की ओर से, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सुरक्षा तथा सुरक्षा ग्रिड में किसी भी तरह की कमियों को बहुत जल्द दूर किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि साथ ही, आतंकवाद का खात्मा किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^