पंजाब में 117 केन्द्रों पर होगी वोटों की गिनती: सिबिन सी
03-Jun-2024 07:25 PM 5918
चंडीगढ़, 03 जून (संवाददाता) पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने सोमवार को बताया कि लोक सभा मतदान के लिये वोटों की गिनती चार जून को सुबह 0800 बजे शुरू होगी और अलग-अलग राज्यों के आल इंडिया सर्विसेज और सिविल सर्विसेज काडर के कुल 64 काउंटिंग ऑबर्जवर द्वारा वोटों की गिनती की निगरानी की जायेगी। सिबिन सी ने बताया कि राज्य में 27 अलग-अलग स्थानों पर 48 इमारतों में कुल 117 गिनती केंद्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से ज़्यादातर स्थान ज़िला हेडक्वाटर पर स्थित हैं, जबकि सात स्थान ज़िला हेडक्वाटर से बाहर अर्थात अजनाला, बाबा बकाला, अबोहर, मलोट, धुरी, छोकरा राहों- नवां शहर और ख़ूनी माजरा (खरड़) में स्थित है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^