08-Apr-2022 07:30 PM
5558
चंडीगढ़ 08 अप्रैल (AGENCY) पंजाब में शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्तर के 15 अधिकारियों के तबादले किये गये।
गृह विभाग के जारी आदेशों के अनुसार जालंधर रेंज के आईजीपी अरुण पाल सिंह को अमृतसर के पुलिस आयुक्त के रूप में, आईजीपी (मुख्यालय चंडीगढ़) कौस्तुभ शर्मा को लुधियाना के पुलिस आयुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह को जालंधर पुलिस आयुक्त, स्वप्न शर्मा को जालंधर ग्रामीण एसएसपी, खन्ना के एसएसपी जे एलंचेज़ियन को बठिंडा एसएसपी, अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी दीपक हिल्लोरी को लुधियाना एसएसपी, बटाला के एसएसपी गौरव तूरा को मानसा एसएसपी और अवर पुलिस महानिरीक्षक लुधियाना भूपिंदर सिंह को फजिल्का एसएसपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
नौनिहाल सिंह (जालंधर), सुखचैन सिंह (अमृतसर), पाटिल केतन बलिराम (लुधियाना ग्रामीण), अमनीत कोंडल (बठिंडा), दीपक पारिक (मानसा), सचिन गुप्ता (फजिल्का), सतिंदर सिंह (जालंधर ग्रामीण) पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट करेंगे और इनके पोस्टिंग आदेश अलग से जारी किये जाएंगे।...////...