पंजाब में गांवों के विकास के लिए सरकार की ‘गाँव-सरकार मिलनी’ की घोषणा
26-Jun-2023 08:33 PM 7332
चंडीगढ़, 26 जून (संवाददाता) पंजाब में गांवों के चुने हुए प्रतिनिधियों को विकास कार्यो में हिस्सेदार बनाने और उनके सुझावों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को ‘किसान- सरकार मिलनी’ की तर्ज पर ‘गाँव- सरकार मिलनी’ कराये जाने की घोषणा की। श्री मान ने आज यहां ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ‘गांव- सरकार मिलनी’ जि़ला स्तर पर करायी जायेगी जहां पंचायतों आधिकारियों को गांवों के विकास के लिए पेश मुश्किलों से अवगत करवाएंगी । मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग को ‘गाँव- सरकार मिलनी’ के लिए उचित प्रबंध करने के लिए कहा जिससे चुने हुए प्रतिनिधि को अपनी बात रखने में कोई पेरशानी न आए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^