18-Jun-2025 10:18 PM
4684
नयी दिल्ली, 18 जून (संवाददाता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की जालंधर क्षेत्र इकाई ने नशीले पदार्थों के अवैध अंतरराज्यीय कारोबार के सिलसिले में कई दवा फर्मों के पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में स्थित 16 स्थानों पर छापे मारे हैं।
ईडी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि अवैध रूप से साइकोट्रोपिक/ नशीले पदार्थों (अर्थात् ट्रामाडोल, अल्प्राजोलम आदि) की आपूर्ति में शामिल अंतर-राज्यीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में मेसर्स बायोजेनेटिक ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सीबी हेल्थकेयर, मेसर्स स्माइलैक्स फार्माकेम ड्रग इंडस्ट्रीज, मेसर्स एस्टर फार्मा, मेसर्स सोल हेल्थ केयर (आई) प्राइवेट लिमिटेड, एलेक्स पालीवाल और अन्य संबंधित व्यक्तियों से जुड़े कार्यालय और आवासीय परिसरों पर यह कार्रवाई कल की गयी।...////...