पर्यावरण के पोशक व समर्थक हैं सक्सेना :तोमर
21-Jul-2024 07:41 PM 1323
नयी दिल्ली 21 जुलाई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश तोमर ने कहा है कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर्यावरण के बहुत बड़े पोशक व समर्थक हैं। उन्होंने दिल्ली , उत्तर प्रदेश, राजस्थान , गुजरात लगभग सभी राज्यों में पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए अनेक ऐसे कदम उठाए हैं जो अति सराहनीय है। श्री तोमर ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि श्री सक्सेना ने गुजरात में बहुत सारे तालाब खुदवाए और बहुत जगह नमक की भूमि में पेड़ पौधे लगवाए और लगाएं । वर्ष 2018 में जब वह केंद्र सरकार में केवीआईसी के चेयरमैन थे तो उन्होंने उदयपुर जिले के निचला मांडवा गांव की बंजर पड़ी भूमि में हजारों छायादार पेड़ फल व फूलो के पौधे लगवाए। नासिक में केवीआईसी की भूमि में हजारों चंदन के पेड़ लगवाए तथा केवीआईसी केंद्रों को भी पेड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए व जगह-जगह तालाबों व झीलों के निर्माण कराए जिस से पर्यावरण शुद्ध हो सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^