परिणाम के लिये जोखिम तो उठाना ही होगा: रोहित
05-Oct-2024 12:30 AM 7862
नयी दिल्ली 04 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय टेस्ट टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के साथ हुये दूसरे टेस्ट मैच को लेकर कहा कि नतीजे के लिए जोखिम तो उठाना ही होगा। रोहित ने बीसीसीआई टीवी पर कहा, “गेंदबाजो ने पहले अच्‍छा काम करते हुए वे विकेट लिए जिसकी हमें आवश्यकता थी और जब हम बल्लेबाजी के लिए गए तो हमें नतीजे के लिए थोड़ा जोखिम तो लेना था। मैं जानता हूं कि परिणाम किसी भी ओर जा सकता था, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यही कोच गौतम गंभीर और अन्‍य खिलाड़ी भी सोच रहे थे क्‍योंकि आपको इस तरह के नतीजे के लिए साहसी होना पड़ता है। जब चीजे सही हुई तो सभी कुछ अच्‍छा दिखने लगा और यहीं से चीजे तेजी से बदलने लगीं। अगर उस समय चीजे सही जगह नहीं नहीं होतीं तो हर कोई इस फैसले की आलोचना करता, लेकिन जरूरी यह रखता है कि हम चेंजिंग रूम के अंदर क्‍या सोचते हैं। यही मायने रखता है और इसी के साथ हम उस मैच में उतरे थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^