संसदीय बैठक: सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- चाट पापड़ी की जगह ढोकला बोला होता तो पीएम खुश हो जाते
05-Aug-2021 10:15 AM 7702
नई दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उनके चाट पापड़ी वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी पर चुटकी लेते हुए कहा, मैंने अगर चाट पापड़ी की जगह ढोकला बोला होता तो शायद पीएम मोदी को बुरा नहीं लगता और वह खुश हो जाते। ब्रायन ने संसद में बिना चर्चा बिल पास कराने को लेकर सरकार पर हमला बोला था। ब्रायन ने कहा, उनका इरादा सिर्फ एक कहावत के जरिये मुद्दे पर जनता से जुड़ना था। उसमें भी इस बात पर कि कैसे सरकार बिना चर्चा के विधेयकों को पास कराए जा रही है। लेकिन पीएम मोदी की प्रतिक्रिया से लग रहा है कि टीएमसी कोई एजेंडा सेट कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि पीएम मोदी ने बैठक के दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के 'पापड़ी चाट' वाले बयान को भी अपमानजनक बताया। राजनीति..///..parliamentary-meeting-mp-derek-obrien-said-if-he-had-spoken-dhokla-instead-of-chaat-papdi-the-pm-would-have-been-happy-309681
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^