28-Jun-2025 01:27 PM
5302
मुंबई, 28 जून (संवाददाता) प्रग्यामैटिक फिल्म प्रा. लिमिटेड के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘छाया’ की शूटिंग शुरू हो गई है।फिल्म छाया में पृथ्वी तिवारी और रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म छाया की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हो रही है।इससे स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी अवसर मिल रहा है। इस फिल्म में सात गाने हैं।पृथ्वी तिवारी ने कहा, मुझे फिल्म की छाया शूटिंग करके बहुत अच्छा लग रहा है, खास कर यहां के दर्शक मुझे बहुत प्यार करते हैं। फिल्म की शूटिंग कुशीनगर में हो रही है, जो उत्तर प्रदेश के प्रमुख शूटिंग स्थलों में से एक है।फिल्म छाया में पृथ्वी तिवारी, रक्षा गुप्ता, अंशु तिवारी, रोहित सिंह मटरु, अशोक गुप्ता, टी एन त्रिपाठी,प्रमोद पाण्डेय, अनुपमा यादव, मनोज द्विवेदी, रमेश यादव, रोहित श्रीवास्तव, विनोद तिवारी और चेतन सिंह और अन्य कलाकार हैं।इस फिल्म के निर्माता गौरव छाबड़ा और प्रियंका छाबड़ा है ,निर्देशक जसपाल ,सह निर्माता एहसास कंजीलाल , डीओपी कृष्णा पाण्डेय, प्रोजेक्ट डिजाइनर संदीप मिश्रा ,सहायक निर्देशक संजय तिवारी, राजेश अच्युतन, विशाल शर्मा हैं। कथा संदीप मिश्रा ,पटकथा संवाद संजय तिवारी, चंदन सिंह, संगीत मधुकर आनंद, रवि राज दीपू ,गीत रवि राज दिपु, प्रमोद पाण्डेय, संदीप मिश्रा का है।...////...