पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा मामले में सात गिरफ्तार
25-Jul-2022 11:26 PM 5301
नयी दिल्ली 25 जुलाई (AGENCY) केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा में श्रीधर दास की मौत से संबंधित मामले की जांच के दौरान सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने यहां एक बयान में कहा कि सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा से संबंधित कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में एक मामला दर्ज किया और गत वर्ष 25 जून को दिनहाटा, कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ले ली। श्रीधर दास को अज्ञात आरोपियों ने चार मई 2021 की दोपहर में करीब दो बजे डंडे और सरिये से पीटा। इस बीच उसकी पत्नी बचाने आई तो उसे भी आरोपियों ने पीटा। इसके बाद दास की कूचबिहार के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीबीआई ने जांच के दौरान इस मामले में शामिल सात आरोपियों को कूचबिहार, जयपुर और कोलकाता से गिरफ्तार किया। कूचबिहार में लगभग आठ स्थानों पर तलाशी ली गई। तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज और लेख बरामद हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^