03-Jan-2022 11:28 PM
4968
पटना 03 जनवरी (AGENCY) बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार काफी तेज हो गई है और यहां पिछले 24 घंटे में 160 जबकि पूरे प्रदेश में 344 नए पॉजिटिव मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे में एक लाख 18 हजार 144 सैंपल की कोरोना जांच की गई है, जिसमें 344 नए पॉजिटिव मिले हैं। पटना में सबसे अधिक 160 और गया में 88 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 11, मुंगेर में 09, बेगूसराय, भागलपुर और दरभंगा में 07-07, लखीसराय और सहरसा में 05-05, जहानाबाद और पश्चिम चंपारण में 04-04, अररिया, मधेपुरा नवादा और सीवान में 03-03, खगड़िया, औरंगाबाद, गोपालगंज, समस्तीपुर, वैशाली और नालंदा में 02-02, बांका, पूर्वी चंपारण, जमुई, किशनगंज, मधुबनी, रोहतास, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल में 01-01 नए संक्रमित मिले हैं जबकि तीन नए संक्रमित अन्य प्रदेश के हैं।
बिहार में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1385 हो गई है। पटना में सबसे ज्यादा 698 और गया में 365 सक्रिय संक्रमित हैं। उधर पिछले 24 घंटे में 33 संक्रमित ठीक भी हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार में एक बार फिर हुए कोरोना विस्फोट के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘जनता दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में 14 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आज जनता दरबार में पहुंचे संक्रमितों में नवादा जिले के दो, औरंगाबाद, नालंदा, गोपलगंज और रोहतास जिले के एक-एक फरियादी, पांच रसोइये और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं।...////...