05-Jan-2022 10:01 PM
8746
पटना 05 जनवरी (AGENCY) बिहार की राजधानी पटना में महज चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुना वृद्धि के साथ 1015 हो गये जबकि पूरे राज्य में कुल 1659 नये संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यहां बताया कि राज्य में पिछले चाैबीस घंटे में एक लाख 64 हजार 408 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 1659 पॉजिटिव की पहचान हुई है। इस दौरान पटना में कोरोना के सबसे अधिक 1015 नये मामले सामने आए हैं, जो इसके पिछले एक दिन पहले के 565 पॉजिटिव के मुकाबले लगभग दोगुना अधिक है।
इसके बाद गया में 168, मुजफ्फरपुर में 59, जहानाबाद में 45, नालंदा में 38, बेगूसराय में 32, दरभंगा में 23, वैशाली में 20, मुंगेर और समस्तीपुर में 18-18, भागलपुर में 16, पश्चिम चंपारण में 15, औरंगाबाद और रोहतास में 14-14, भाेजपुर में 12, कटिहार में 11, पूर्वी चंपारण, किशनगंज और सारण में 10-10, अररिया, खगड़िया और नवादा में नौ-नौ, जमुई, नवादा और सीतामढ़ी में आठ-आठ, गोपालगंज, मधुबनी और सीवान में पांच-पांच, अरवल, बांका, बक्सर, पूर्णिया और सुपौल में चार-चार, शेखपुरा में तीन, सहरसा में दो तथा लखीसराय में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस दौरान बिहार के बाहर के 19 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं।
विभाग ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 184 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस तरह राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.84 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3697 हो गई है।...////...