21-Jan-2024 09:53 PM
5652
पटना 21 जनवरी (संवाददाता) समाजवादी समागम नई दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, केरल, मुंबई सहित अन्य स्थानों के बाद इस वर्ष 23 जनवरी को पटना में कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन करेगा।
जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशती समारोह राष्ट्रीय समिति के राष्ट्रीय संयोजक एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रमाशंकर सिंह ने रविवार को बताया कि समाजवादी समागम, नई दिल्ली ने कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन पिछले एक वर्ष से देशभर के विभिन्न हिस्सों में नई दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, केरल, मुंबई सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया। इसी कड़ी में 23 जनवरी 2024 को पटना के जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के सभागार में अंतिम कार्यक्रम का आयोजन करेगा।...////...