पटना पुस्तक मेला में तनवीर अख्तर सम्मानित
17-Dec-2024 12:07 AM 8860
पटना, 16 दिसंबर (संवाददाता) रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ कलाकार तनवीर अख़्तर को पटना पुस्तक मेला में सम्मानित किया गया। पटना पुस्तक मेला में कला जागरण के कलाकारों ने पेड़ पानी जिन्दगी और पर्यावरण सुरक्षा पर केन्द्रीत नाटक “जीवन है अनमोल” का प्रदर्शन वरिष्ठ रंगकर्मी सुमन कुमार के निर्देशन में किया। बुल्लू कुमार लिखित नाटक में लोगों को पर्यावरण और शुद्ध जल के महत्व को नहीं समझने पर आने वाली पीढी के लिए होने वाले खतरे को बहुत हीं रोचक ढंग से बताया गया है। नाटक का एक दृश्य पिता के डरावने सपने को दर्शाता है, जहां लोग सांस लेने और पानी की तलाश में भटकते हैं। युवा पुत्र पर्यावरण के दुरुप्रयोग और प्रदूषण के दुष्प्रभाव को बता जागरूकता का संदेश देता है कि यदि हम पर्यावरण की रक्षा नहीं करेंगे, तो यह सपना वास्तविकता बन सकता है। नाटक में गांव में पानी की कमी के प्रभावों को भी दर्शाता गया है। एक दंपत्ति की बेटी की शादी पानी की कमी के कारण नहीं हो पाती है। यह घटना गांव वालों को एकजुट होने और समाधान खोजने के लिए प्रेरित करती है। पेड़ लगाने और वर्षा जल संचयन करने का निर्णय लेकर, गांव वाले पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहला कदम उठाते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^