13-Aug-2022 10:21 PM
2663
गांधीनगर, 13 अगस्त (AGENCY) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर गांधीनगर में चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी में 100 फ़ीट ऊँचा विशाल तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी, चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी के कुलपति हर्षद पटेल, विधायक तथा पूर्व शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एस. जे. हैदर सहभागी हुए।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के राष्ट्रव्यापी समारोह में जनभागीदारी को प्रेरित करने के लिए आज से 15 अगस्त के दौरान देशवासियों का आह्वान किया है कि वे अपने घर, काम-काज के स्थानों पर तिरंगा लहराएँ।
श्री मोदी की प्रेरणा से स्थापित चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी ने इस आह्वान को स्वीकार करते हुए अपने प्रांगण में 100 फ़ीट के ध्वज दंड पर 30 गुणा 20 का विशाल तिरंगा फहराने का आयोजन किया गया।...////...