16-Nov-2024 07:52 PM
5756
नयी टिहरी, (उत्तराखंड) 16 नवंबर (संवाददाता) सोशल मीडिया के वर्तमान दौर में समाचारों की विश्वसनीयता सबसे बड़ी चुनौती बन गई है जिससे निपटने की पहल खुद पत्रकारों को ही करनी है और यह उनकी सामाजिक, नैतिक तथा सामूहिक जिम्मेदारी भी बन गई है।
यह विचार राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आज यहां सूचना भवन और नयी टिहरी प्रेस क्लब में आयोजित गोष्ठियों में पत्रकारों ने व्यक्त किये।
पत्रकारों ने कहा कि आज हर हाथ में मोबाइल है और हर मोबाइल धारक पत्रकार की भूमिका में है। समाज में जो कुछ घटता है वह तत्काल सोशल मीडिया पर आ जाता है और कुछ घटनाएं तेजी से वायरल होती हैं। कई बार पत्रकार इसके प्रभाव में आकर अपने प्लेटफार्म पर उसे खबर के रूप में जगह देते हैं लेकिन बाद में कुछ सुनियोजित तथा फ़र्ज़ी साबित होती हैं। इस स्थिति में सतर्कता जरूरी है और सोशल मीडिया के प्रभाव वाले वर्तमान दौर में एक सतर्क पत्रकार ही आधारहीन खबर देने से खुद को अलग रख सकता है।
गोष्ठी में पत्रकारों ने प्रेस की आजादी का मुद्दा भी उठाया और कहा कि न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका की तरह चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता का आधिकारिक उल्लेख भले ही ना हो लेकिन पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हमेशा रहा है। पत्रकारिता में संपादकों की भूमिका आज लगभग खत्म हो गई है तथा मालिकों का हस्तक्षेप बढ़ गया है और नेताओं के दबाव में पत्रकारिता का गला घोंटा जा रहा है। आदर्श और सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता को बचाना ज़रूरी है और इसके लिए पत्रकारों को संगठित होकर काम करने की ज़रूरत है और इसकी ही आदर्श पत्रकारिता की परंपरा के संरक्षण में अहम भूमिका हो सकती है।
बाद में पत्रकारों ने यहां न्यू टिहरी प्रेस क्लब में एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें पत्रकारिता की आजादी को लेकर पत्रकारों ने विचार व्यक्त किये। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का भी चुनाव हुआ जिसमें निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र दुमोगा ने पत्रकार बलवीर नेगी को टिहरी इकाई का निर्विरोध अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पुंडीर और रघु जड़धारी को प्रदेश कार्यकारिणी के लिए चुने जाने की घोषणा की।
इससे पहले सूचना भवन में आयोजित गोष्ठी में न्यू टिहरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट ने पत्रकारों को आपसी समन्वय से कार्य करने पर बल दिया। महासचिव गोविन्द पुण्डीर ने भागदौड भरी जीवन शैली के बीच पत्रकारिता को बड़ी चनौती बताया जबकि पत्रकार जयप्रकाश कुकरेती, देवेन्द्र दुमोगा तथा अभिनव कलूड़ा ‘‘मीडिया के बदलते स्वरूप‘‘ पर विस्तृत प्रकाश डाला। गोष्ठी में ज्योति डोभाल, मुकेश रतूड़ी, सूर्यप्रकाश रमोला, मुनेन्द्र नेगी, रोशन थपलियाल, अजयपाल सिंह, रघुभाई जड़धारी, विक्रम बिष्ट ने पत्रकारिता की चनौती की बात की। इस मौके पर गंगा थपलियाल, सुभाष राणा, जगत तोपवाल, जोत सिंह बगियाल, विजय गुंसाई, मधुसूदन बहुगुणा, विजयदास, विजयपाल राणा, धनपाल गुनसोला, बलवन्त रावत, अंकित मित्तल, धीरेन्द्र भण्डारी, प्रताप गुसांई, धीरेश सकलानी, नीलम नेगी, सुन्दर लाल एवं सुरेश लाल सहित जई लोग मौजूद रहे।जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव एवं प्रभारी जिला सूचना अधिकारी भजनी भंडारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी गई।...////...