पवन सिंह की फिल्म सूर्यवंशम 30 अगस्त को होगी रिलीज
24-Aug-2024 01:32 PM 2436
मुंबई, 24 अगस्त (संवाददाता) भेाजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म सूर्यवंशम, 30 अगस्त को पूरे भारत में रिलीज होगी।यशी फिल्म्स (अभय सिन्हा) और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म सूर्यवंशम का निर्माण निशांत उज्जवल ने किया है। फिल्म सूर्यवंशम की रिलीज़ की घोषणा करते हुए निर्माता निशांत उज्जवल ने दर्शकों से अपील की है कि वे इस फिल्म को अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर देखें। उन्होंने कहा कि सिनेमाहॉल में फिल्म देखने का जो अनुभव मिलेगा, वह टीवी या यूट्यूब पर नहीं मिल सकता है।फिल्म सूर्यवशम का ट्रेलर पहले ही वायरल हो चुका है और अब दर्शकों के इंतजार की घडी ख़त्म होने वाली है। फिल्म सूर्यवंशम दर्शकों को एक रोमांचक और भावनात्मक सफर पर ले जाएगी। इस फिल्म के जरिए पवन सिंह एक बार फिर से अपने फैन्स को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। पवन सिंह ने कहा कि सूर्यवंशम बेहद खूबसूरत फिल्म है। सूर्यवंशम हाल के दिनों में रिलीज हुई मेरी बेहतरीन फिल्मों में से यह एक है। फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा और छोटे भाई समान निर्माता निशांत उज्जवल ने एक खूबसूरत फिल्म बनाई है। इस फिल्म में दर्शकों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा गया है। फिल्म सूर्यवंशम का निर्देशन और लेखन रजनीश मिश्रा ने किया है। फिल्म सूर्यवंशम में पवन सिंह के साथ आस्था सिंह, शालू सिंह, चांदनी सिंह, गोपाल जी, माया यादव, अनूप अरोरा, राम सुजान सिंह, जोया खान, धामा वर्मा जैसे प्रमुख कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के सह निर्माता डॉ. संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल हैं, जबकि डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) की भूमिका देवेंद्र तिवारी ने निभाई है और एडिटर कोमल वर्मा हैं।फिल्म का संगीत रजनीश मिश्रा, एसबीआर द्वारा तैयार किया गया है, और गीतकारों में प्यारेलाल यादव, रजनीश मिश्रा, विजय चौहान, रौशन सिंह विश्वास, और प्रफुल्ल तिवारी का नाम शामिल है। फिल्म के फाइट सीक्वेंस दिलीप यादव द्वारा डिजाइन किए गए हैं, जबकि कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता, और रवि पंडित ने की है। कला निर्देशन नजीर शेख ने किया है, और कार्यकारी निर्माता हसन शेख और रमेश चौरसिया हैं। फिल्म के मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^