22-May-2022 09:26 PM
2659
इस्लामाबाद 22 मई (AGENCY) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी का इस्लामाबाद की ओर लंबी मार्च 25 मई से शुरू होगी।
समाचारपत्र डॉन ने रविवार को कहा कि श्री खान ने पेशावर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,“आज हमने अपनी कोर कमेटी की बैठक की और हमने महत्वपूर्ण निर्णय लिए।” उन्होंने कहा, सबसे बड़ा सवाल यह था कि लॉन्ग मार्च कब शुरू की जाए और हमने फैसला किया है।”
विपक्ष पर निशाना साधते हुए श्री खान ने कहा,“हम यहां कैसे पहुंचे, इसकी थोड़ी पृष्ठभूमि देना चाहता हूं। अमेरिका से पाकिस्तान के खिलाफ एक विदेशी साजिश थी। इस शासन परिवर्तन में, उन्होंने स्थानीय लोगों का इस्तेमाल किया जो सबसे भ्रष्ट लोग थे और वे अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए किसी भी साजिश का हिस्सा बनने के लिए तैयार थे।”
श्री खान ने तारीख की घोषणा करने से पहले साजिश के अपने आरोपों के साथ-साथ अपने मार्च के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,“25 मई को मैं इस्लामाबाद में श्रीनगर हाईवे पर आपसे मिलूंगा। आपको दोपहर के बाद तीन बजे वहां पहुंचना है। मैं सभी महिलाओं को आमंत्रित करता हूं क्योंकि मैंने आपका गुस्सा देखा है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था। मैं चाहता हूं कि सभी जीवन के क्षेत्रों के लोग आएं क्योंकि यह जिहाद है, राजनीति नहीं। मैंने फैसला किया है और अपनी पूरी टीम से कहा है कि हमें अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार रहना होगा।”
श्री खान ने नौकरशाही को अपनी पार्टी के ‘शांतिपूर्ण विरोध’ के खिलाफ कोई भी ‘गलत’ कार्रवाई करने से आगाह किया और कहा कि ‘यह अवैध होगा और हम आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’
गौरतलब है कि दिन में पहले प्रांतीय राजधानी में पीटीआई की कोर कमेटी की बैठक के बाद तारीख की घोषणा की गई।...////...