पेपर लीक की आपराधिक लापरवाही से युवा हो रहे हैं तबाह : राहुल
18-Feb-2024 11:15 PM 2355
नयी दिल्ली, 18 फरवरी (संवाददाता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में पेपर लीक की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण हो रही इन घटनाओं से लाखों युवकों का कैरियर तबाह हो रहा है। श्री गांधी ने ट्वीट किया “वर्षों के इंतज़ार के बाद यूपी में एक अदद भर्ती निकली और उस परीक्षा का पेपर भी लीक होने की खबर आ रही है। इस परीक्षा के लिए 60 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन दिया था। अकेले यूपी में एक दर्जन से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके है जिससे करोड़ों युवाओं का सपना टूटा है।” उन्होंने कहा “जो मां-बाप पेट काटकर अपने बच्चों को प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भेजते हैं, ऐसी घटनाएं उन्हें भी तोड़ देती हैं। सरकार की इस आपराधिक लापरवाही की कीमत लाखों छात्र अपना करियर तबाह कर चुका रहे हैं।” श्री गांधी ने फिर डबल इंजन की सरकार की भाजपा के नारी पर तंज करते हुए कहा “डबल इंजन सरकार युवाओं के सपनों पर डबल मार है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^