फागू चौहान और नीतीश ने बाबू जगजीवन राम को दी श्रद्धांजलि
05-Apr-2022 07:19 PM 4316
पटना 05 अप्रैल (AGENCY) बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को आज उनकी जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. जगजीवन राम की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल श्री चौहान, मुख्यमंत्री श्री कुमार ने मंगलवार को यहां सर्कुलर रोड, अणे मार्ग एवं कौटिल्य मार्ग के चौराहे पर अवस्थित स्व. जगजीवन राम की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^