फागू चौहान और नीतीश ने बसंत पंचमी की दी बधाई
25-Jan-2023 10:42 PM 5634
पटना 25 जनवरी (संवाददाता) बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री चौहान ने बुधवार को कहा कि ऋतुराज बसंत के आगमन से प्रकृति का कण-कण खिल उठता है। इस अवसर पर हम ज्ञान, कला और विवेक की देवी मां सरस्वती की पूजा और आराधना करते हैं। राज्यपाल ने कामना की है कि बसंत पंचमी लोगों के जीवन में नवोल्लास लेकर आये एवं उनमें नई चेतना और ऊर्जा का संचार हो तथा देश एवं राज्य समृृद्धि के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे। उन्होंने राज्यवासियों से वसंत पंचमी का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारा और उल्लास के साथ मनाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमन पर बसंत पंचमी तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा एवं आराधना करते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार में ज्ञान का प्रकाश तेजी से फैलेगा और बिहार अपने पुराने गौरवशाली इतिहास को प्राप्त करने में सफल होगा। श्री कुमार ने लोगों से आह्वान किया कि वे पारस्परिक सौहार्द्र के साथ बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनायें। साथ ही यह उम्मीद भी जतायी कि यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, शान्ति, समृद्धि और सौहार्द्र का अनुपम उपहार देगा तथा प्रदेश में ज्ञान का स्वर्णिम प्रकाश अधिकाधिक विस्तारित होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^