‘फाइजर कोविड वैक्सीन की तीन खुराक ओमिक्रॉन को बेअसर कर देगी’
08-Dec-2021 09:13 PM 1866
वाशिंगटन 08 दिसंबर (वार्ता/स्पूतनिक) दवा निर्माता कंपनी फाइजर/बायोएनटेक ने दावा किया है कि उसकी कोविड वैक्सीन कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन रूप को बेअसर करने में कारगर होगी। कंपनी ने कहा है कि इसके लिए वैक्सीन की दो खुराल लेना पर्याप्त नहीं है। इसके लिए इसकी तीसरी खुराक लेनी पड़ेगी। कंपनी ने कहा है कि वैक्सीन की दो खुराक ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए पर्याप्त रोक प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में सक्षम नहीं हो सकती है। कंपनी ने कहा,“फाइजर इंक ... और बायोएनटेक एसई ... ने आज एक प्रारंभिक प्रयोगशाला अध्ययन के परिणामों की घोषणा की, जिसमें दिखाया गया है कि फाइजर-बायोएनटेक कोविड 19 वैक्सीन (बीएनटी162बी2) से प्रेरित सीरम एंटीबॉडी तीन खुराक के बाद एसएआरएस-सीओवी -2 ओमाइक्रोन संस्करण को बेअसर कर देती हैं। बूस्टर टीकाकरण (बीएनटी162बी2 वैक्सीन की तीसरी खुराक) प्राप्त करने के एक महीने बाद टीकों से प्राप्त सेरा ने ओमाइक्रोन संस्करण को उन स्तरों तक बेअसर कर दिया, जो दो खुराक के बाद जंगली प्रकार के सार्क-कोव-2 स्पाइक प्रोटीन के लिए देखे गए हैं।” कंपनी ने कहा, “वर्तमान कोविड 19 वैक्सीन की दो खुराक प्राप्त करने वाले व्यक्तियों से उत्पन्न सेरा में जंगली-प्रकार की तुलना में ओमिक्रॉन संस्करण के खिलाफ औसतन न्यूट्रलाइज़ेशन टाइटर्स में 25 गुना से अधिक की कमी देखी गयी। यह दर्शाता है कि बीएनटी 162बी2 की दो खुराक ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाव के लिए पर्याप्त नहीं हो सकती हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^