मुंबई, 08 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन की आने वाली फिल्म फाइटर का टीजर रिलीज हो गया है।सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म फाइटर में ऋतिक रौशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की मुख्य भूमिका है।फाइटर का टीजर रिलीज हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ऋतिक रौशन ने फाइटर का टीजर शेयर करते हुए लिखा, हर उड़ान वतन के नाम। टीजर के आखिर में ऋतिक रौशन, प्लेन से उतरते भी दिख रहे हैं और उनके साथ में एक तिरंगा है। फिल्म फाइटर में ऋतिक रौशन स्क्वॉडरन पायलट 'शमशेर पठानिया' उर्फ 'पैटी' के रूप में वहीं अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ रॉकी के रोल में होंगे।फिल्म 'फाइटर' गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी।...////...