फारूक बने बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड के नये अध्यक्ष
21-Aug-2024 04:56 PM 5445
ढाका 21 अगस्त (संवाददाता) पूर्व मुख्य चयनकर्ता फारूक अहमद को बुधवार को बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) का नया अध्यक्ष बनाया है। ढाका में नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल (एनएससी) कार्यालय में आज हुई बीसीबी की बैठक में नजमुल हसन ने औपचारिक रूप से बताया कि उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है उसके बाद निदेशकों ने सर्वासम्मति से फारूक अहमद को बोर्ड का नया अध्यक्ष चुन लिया। हसन का कार्यकाल अगले वर्ष अक्टूबर में समाप्त होने वाला था, लेकिन देश में हाल ही में हुए शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के कारण उन्होंने समय से पहले ही पद छोड़ने का फैसला किया है। बैठक में बताया गया कि महिला टी-20 विश्वकप को बंगलादेश की जगह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थानांतरित किया गया है, लेकिन अक्टूबर में होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी अभी भी उनके पास ही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^