फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान को शान मसूद और बाबर आजम ने संभाला
05-Jan-2025 10:33 PM 5330
केपटाउन 05 जनवरी (संवाददाता) दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 194 के स्कोर पर सिमटने के बाद तीसरे दिन रविवार को फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान को कप्तान शान मसूद (नाबाद 102) की शतकीय और बाबर आजम (81) की जूझारू पारियों ने संभाला। आज दिन का खेल समाप्त होने के समय पाकिस्तान ने 49 ओवर में एक विकेट पर 213 रन बना लिये है। शान मसूद (नाबाद 102) और ख़ुर्रम शहजाद (नाबाद आठ) क्रीज पर मौजूद है। हालांकि पाकिस्तान अभी भी दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 208 रन पीछे है। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसन ने एकमात्र विकेट लिया। उन्होंने दिन के आखिरी समय में बाबर आजम (81) को आउट कर इस मजबूत साझेदारी को तोड़ा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^