27-Mar-2022 07:51 PM
7734
फगवाड़ा, 27 मार्च (AGENCY) पंजाब के फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की आपसी फूट खुलकर सामने आ गई है और आज कुछ स्थानीय नेताओं ने बैठक कर विधानसभा चुनावों में पार्टी के हारे प्रत्याशी जोगिंदर सिंह मान के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिये।
बैठक में एडवोकेट कश्मीर सिंह माल्ही (आप के कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव), जिला इकाई के महासिचव निर्मल सिंह और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गोगी ने श्री मान के नागरिक अस्पताल और नगर निगम समेत सरकारी कार्यालयों के ‘दौरों‘ पर ऐतराज जताया।
बैठक में आरोप लगाया गया कि श्री मान खुद को ‘हलका इंचार्ज‘ की तरह पेश कर हे हैं जबकि पार्टी में ऐसी कोई परंपरा नहीं है कि किसीको हलका प्रभारी बनाया जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि श्री मान आप में “कांग्रेस संस्कृति“ लाना चाहते हैं, लेकिन यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि श्री मान कांग्रेस में ही थे और विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़कर आप में आये थे और आप के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे हालांकि आप की आंधी के बावजूद कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल से हार गये।
आप नेताओं ने आरोप लगाया कि श्री मान हार की कुंठा के कारण ही फगवाड़ा में ‘आप के तानाशाह‘ बने फिर रहे हैं और कहा कि उनकी हर गतिविधि को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के संज्ञान में लाया जाएगा ताकि पार्टी की ‘स्वचछ छवि‘ खराब न हो।
श्री मान से संपर्क करने पर उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।...////...