फेडएक्स ने इंटरनेशनल कनेक्ट प्लस का भारत में किया विस्तार
08-Jan-2025 08:26 PM 2809
नयी दिल्ली 08 जनवरी (संवाददाता) दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस ट्रांसपोर्टेशन कंपनी फेडरल एक्सप्रेस कॉर्पोरेशन (फेडएक्स) ने भारत में अपने इंटरनेशनल शिपिंग सॉल्यूशन फेडएक्स इंटरनेशनल कनेक्ट प्लस (एफआईसीपी) का विस्तार किया है, जिससे यह सेवा अब ग्राहकों को एशिया, अमेरिका और यूरोप के कई देशों से जोड़ेगी। कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि एफआईसीपी एक किफायती और समयबद्ध इंटरनेशनल शिपिंग सॉल्यूशन है, जो ई-कॉमर्स शिपमेंट्स को केवल 3-4 कार्य दिवसों में डिलीवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। भारत का ई-कॉमर्स क्षेत्र वर्ष 2030 तक 325 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। साथ ही थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक कंपनियां अगले सात सालों में लगभग 17 अरब शिपमेंट का प्रबंधन करेंगी। ऐसे में भरोसेमंद और किफायती इंटरनेशनल शिपिंग की मांग बढ़ रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^